उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : डोडा हादसे में हापुड़ का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम

Hapur News : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना का एक बुलेटप्रूफ ट्रक भदरवाह-तंबा अंतरराज्यीय मार्ग पर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण दुर्घटना में देश सेवा करते हुए 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस हादसे में शहीद हुए जवानों में हापुड़ जनपद के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटैल निवासी रिंकल बालियान भी शामिल हैं। जैसे ही उनकी शहादत की सूचना गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर आंख नम है और हर जुबां पर वीर सपूत की बहादुरी की चर्चा है।

बताया गया कि रिंकल बालियान वर्ष 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में डोडा जिले में तैनात थे। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में इलाज के दौरान उन्होंने वीरगति प्राप्त की। शहीद जवान की मां मंजू देवी और पत्नी रिंकी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव की महिलाएं और रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।
करीब पांच वर्ष पूर्व रिंकल बालियान का विवाह हुआ था। उनके परिवार में तीन साल की एक बेटी और एक साल का बेटा है। गौर करने वाली बात यह है कि शहीद रिंकल का छोटा भाई ऋषभ बालियान भी भारतीय सेना में सेवारत है, जिससे परिवार की देशभक्ति की परंपरा और भी मजबूत दिखाई देती है।

परिजन और ग्रामीण शहीद जवान के पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर तक शव गांव पहुंचेगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शोक संवेदना प्रकट करने के लिए शहीद के घर पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button