राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : मनचलों को पुलिस ने सिखाया सबक, हाथ जोड़ककर बोले ‘सभी महिलाएं हमारी बहनें’

Hapur News : हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तीन मनचलों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने एक छात्रा के साथ सड़क पर छेड़खानी की थी। आरोपियों ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा, “हमसे गलती हो गई, सारी बहनें हमारी बहनें हैं, हमें माफ कर दो, आगे से ऐसी गलती नहीं करेंगे।”

क्या है पूरा मामला

मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक युवक अपनी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर हापुड़ के गणेशपुरा मोहल्ले जा रहे थे। रास्ते में असौड़ा पैठ के पास पहुंचते ही पीछे से एक KTM बाइक और एक एक्टिवा स्कूटी पर सवार चार युवकों ने युवक की बहन के साथ छेड़खानी की। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी बाइक का पीछा करने लगे और मिशन स्कूल के पास बाइक व स्कूटी रोककर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने बहन के साथ छेड़खानी शुरू कर दी और मारपीट भी की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

छात्रा के साथ छेड़खानी की खबर मिलते ही थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने सायलो प्रथम चौकी प्रभारी आशीष रस्तोगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर चारों की तलाश शुरू की और तीनों को हापुड़ के विभिन्न मोहल्लों से दबोच लिया गया।

आरोपियों की पहचान

पकड़े गए आरोपियों की पहचान हर्षित, देव उर्फ देवा और दीपांशु के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्तर पर मनचले माने जाते हैं। पुलिस ने IPC की धारा 354, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी का बयान

थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने कहा, “तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथे की तलाश तेज है, जल्द पकड़ लिया जाएगा। महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जा रही है ¹।”

Related Articles

Back to top button