उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में 3 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार:LED, लैपटॉप और चांदी के सिक्के बरामद, मंदिर के दानपात्र से भी की थी चोरी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में 3 अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार:LED, लैपटॉप और चांदी के सिक्के बरामद, मंदिर के दानपात्र से भी की थी चोरी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा पुलिस ने सेक्टर-62 से तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोनू उर्फ अनिल, बबलू उर्फ कलुआ और रघु उर्फ गोलू के रूप में हुई है।
10 सितंबर को एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके सेक्टर-62 स्थित फ्लैट का ताला टूटा मिला और घर से दो LED टीवी, नकदी और चांदी के सिक्के चोरी हो गए।
दीवार काटकर घुसे थे चोर पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने फ्लेक्स अपार्टमेंट की दीवार का तार काटकर सोसाइटी में प्रवेश किया था। बंद फ्लैट की कुंडी तोड़कर LED टीवी, नकदी, घड़ियां, बर्तन, लैपटॉप और चांदी के सिक्के चोरी किए।
मंदिर के दानपात्र पर भी डाला हाथ उसी रात आरोपियों ने एक दूसरी सोसाइटी के मंदिर में रखे दानपात्र से भी नकदी चुराई। चोरी का कुछ सामान इन्होंने अनजान व्यक्ति को बेच दिया और पैसे खर्च कर दिए।
पहले भी कर चुके थे चोरी जांच में सामने आया कि जून में भी आरोपियों ने सेक्टर-31 निठारी में एक घर से नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे। इन मामलों में थाना सेक्टर-58 और सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज है।