उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF के हवाले

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF के हवाले

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) की सुरक्षा का जिम्मा सोमवार से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने संभाल लिया। यह कदम एयरपोर्ट के वाणिज्यिक संचालन शुरू होने से पहले उसकी तैयारियों में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार, CISF और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें CISF के स्पेशल डीजी (एयरपोर्ट्स) प्रवीर रंजन, आईजी सेंटिल अवूदई कृष्णा आर, NIAL के सीईओ राकेश कुमार सिंह, एयरपोर्ट की सीओओ किरण जैन और अन्य अधिकारी शामिल थे।

नोएडा एयरपोर्ट देश का 70वां एयरपोर्ट बन गया है, जिसकी सुरक्षा CISF के हवाले हुई है। बल का एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) और एयरपोर्ट सेक्टर (APS) अब परिधि और एक्सेस कंट्रोल, यात्री व सामान की स्क्रीनिंग, टर्मिनल और लैंडसाइड सुरक्षा, त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRTs) की तैनाती और स्थानीय एजेंसियों से समन्वय जैसे जिम्मेदारी निभाएंगे। पहले चरण में 1,047 CISF जवान तैनात किए जाएंगे, जिनका नेतृत्व चीफ एयरोड्रम सिक्योरिटी ऑफिसर (CASO) करेंगे। यात्री संख्या और उड़ानों में वृद्धि के साथ सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
CISF के स्पेशल डीजी प्रवीर रंजन ने कहा, “CISF नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालकर गौरवान्वित है। हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे और यात्रियों व हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर चौकसी बरतेंगे।” वहीं, एयरपोर्ट की सीओओ किरण जैन ने कहा, “CISF का शामिल होना हमारी तैयारियों का अहम हिस्सा है। सुरक्षा हमारे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव देने की दृष्टि से सबसे प्राथमिक है।” नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक विश्वस्तरीय एविएशन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके संचालन की जिम्मेदारी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के पास है, जो ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की सहायक कंपनी है।

विजय वर्मा ने पायल कपाड़िया की कान्स जीत पर गजेंद्र चौहान की टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया: ‘करवा ली बेज़ाती?’

Related Articles

Back to top button