उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नौ साल बाद एओए को मिला एनआरआई रेजिडेंसी का रखरखाव

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नौ साल बाद एओए को मिला एनआरआई रेजिडेंसी का रखरखाव

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-45 स्थित एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी का मेंटनेंस नौ साल बाद एओए को हैंडओवर होने से निवासी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। एक अगस्त से एओए यह जिम्मेदारी संभाल रही है। एओए अध्यक्ष मुरलीधर काजा ने बताया कि सोसाइटी में 2016 से लोग रह रहे हैं। पहली एओए दिसंबर 2020 में बनी थी लेकिन रखरखाव बिल्डर के पास ही था। इस बार चौथी एओए बनी है।

इस बार बिल्डर ने रखरखाव का कार्य एओए को सौंप कर दिया है। सोसाइटी में 621 फ्लैट, 20 दुकानें और 21 स्टूडियो अपार्टमेंट हैं। यहां पर करीब 200 फ्लैट की रजिस्ट्री बाकी है।
कूड़ा निस्तारण पर काम शुरू

मुरलीधर ने बताया कि सोसाइटी में कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए ऑर्डर दिया गया है। पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए डब्ल्यूटीपी में मल्टीग्रेट फिल्टर (एमजीएफ) और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर (एसीएफ) लगाने के लिए फिल्टर खरीदे जा रहे हैं। सिक्योरिटी एजेंसी के साथ मीटिंग की गई है और एक्टिव स्टाफ की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि सोसाइटी में एसटीपी माइनर रिपेयर की जरूरत है। कंसेट टू ऑपरेटर (सीटीओ) सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। कुछ फायर उपकरण अधूरे होने की वजह से फायर एनओसी भी नहीं मिली है। सीटीओ और फायर एनओसी लेने के बाद ही एओए को हैंडओवर किया जाएगा।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button