उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की हत्या
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की हत्या

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में एक फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अलीगढ़ के बिसारा निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ विनय उर्फ टीटू के रूप में हुई है।
जितेंद्र का शव हल्दौनी गांव में उस्मान फार्म हाउस के पास स्थित उसके कमरे में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। मृतक के भाई रवि कुमार ने बताया कि घटना से एक रात पहले जितेंद्र ने उनसे फोन पर बात की थी। वह काफी डरा हुआ था और धमकियों की बात कर रहा था।
रवि ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों में तीन भाई जितेंद्र, मनोज, धर्मेंद्र और उनके पिता राजेंद्र सिंह के साथ मुबारक शामिल हैं। रवि के अनुसार वर्ष 2020 में भी इन्हीं लोगों ने जितेंद्र पर जानलेवा हमला किया था, जिसका मुकदमा अलीगढ़ के थाना गभाना में दर्ज है।
घटना की जानकारी 5 सितंबर की सुबह 5 बजे मकबूल अहमद के फोन से मिली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव मिलने के समय एक अन्य युवक भी वहां रहता था, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई