उत्तर प्रदेश, नोएडा: आवारा कुत्तों पर नोएडा अथॉरिटी हुई सख्त, सोसाइटीज को दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश, नोएडा: आवारा कुत्तों पर नोएडा अथॉरिटी हुई सख्त, सोसाइटीज को दिए निर्देश

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा,।शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर अब नोएडा अथॉरिटी एक्शन मोड में आ गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को हुई बैठक में तय किया गया कि सभी सोसाइटी और सेक्टर अपनी-अपनी रिपोर्ट तैयार कर अथॉरिटी को सौंपेंगे।
सोसाइटीज को आदेश दिया गया है कि वे अपने इलाके में मौजूद अनस्टरलाइज्ड कुत्तों की जानकारी फोटो सहित रिपोर्ट करें।काटने वाले और आक्रामक कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर में रखा जाएगा। इसके लिए एजेंसी का चयन जल्द होगा। सभी कुत्तों का एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन किया जाएगा। फीडिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे, ताकि कुत्तों को तय जगह पर ही खाना मिल सके।शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर 0120-2425025 जारी किया गया है, जल्द ही टोल-फ्री नंबर भी मिलेगा। इधर, यमुना नदी में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए अथॉरिटी ने सेक्टर-135 की गौशाला में सभी गोवंश को सुरक्षित शिफ्ट कर दिया है और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि इन फैसलों से अब कुत्तों के आतंक पर रोक लगेगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।