उत्तर प्रदेश, नोएडा: आस्था की घड़ी में महंगाई भी ले रही परीक्षा, श्रद्धालु अडिग
उत्तर प्रदेश, नोएडा: आस्था की घड़ी में महंगाई भी ले रही परीक्षा, श्रद्धालु अडिग
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। इस बार छठ पूजा पर महंगाई का असर दिख रहा है। पूजन सामग्री के मूल्य में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। लोगों का कहना है कि छठ मईया की आस्था का वक्त है तो महंगाई भी परीक्षा ले रही है। इसका असर पूजा-पाठ पर नहीं पड़ेगा। हां सामग्री थोड़ी कम कर देंगे।
तुगलपुर बाजार में एक दुकान पर पूजन सामग्री खरीदने पहुंचे अनिल उपाध्याय ने बताया कि परिवार के लोग बीते 30 से 35 वर्षों से यह व्रत कर रहे हैं। इस बार पूजा सामग्री के दाम भले ही बढ़ गए हैं लेकिन व्रत करना भी तो जरूरी है। अपने बजट के अनुसार सामग्री खरीदकर छठ पूजा करेंगे। दुकानदार शरद व बबलू का कहना है कि कच्चे माल की कमी, परिवहन लागत में इजाफा सहित अन्य कारणों से छठ महापर्व में इस्तेमाल होने वाले सामान के दाम में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। बांस से बने सूप और टोकरी के दाम 20 से 30 फीसदी तक बढ़े हैं। टोकरी 150 से 600 रुपये तक मिल रही है।
सामग्री पिछले साल वर्तमान मूल्य
सूप (प्रति पीस) 100 रुपये 150
सिंघाड़ा (प्रति पीस) 5 10
सूथनी (प्रति पीस) 7 10
पंचरंगा (प्रति पीस) 5 10
नारियल (प्रति पीस) 60 80
अदरक (प्रति पीस) 5 8-10
हल्दी (प्रति पीस) 5 10
साठी का चावल 40 50
महावर 8 10
शरीफा (प्रति किग्रा) 80 100
केला (प्रति दर्जन) 50 60
अमरूद (प्रति किग्रा) 45 60
सिंदूर पैकेट 10 15
अन्नानास (प्रति पीस) 40 50-60
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





