उत्तर प्रदेश, नोएडा: सोसाइटी में 21वीं मंजिल से गिरी ग्रिल
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -नानी और 2 साल के मासूम नाती की मौत, निवासियों ने किया प्रदर्शन

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में बुधवार को आंधी-तूफान के दौरान 21वीं मंजिल से गिरी भारी ग्रिल ने दो लोगों की जान ले ली। घटना उस समय हुई, जब सुनीता(50) अपने नाती(2) को पार्क से घर ला रही थीं। वो जैसे ही अपने फ्लैट के नीचे पहुंचीं, ऊपर की 21वीं मंजिल से भारी ग्रिल गिर गई।हादसे में सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ओमीक्रॉन 3 स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी के टावर सन-4 में जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात उनकी 50 साल की सांस सुनीता अपने दो साल के नाती के साथ सोसाइटी में टहल रही थी। आंधी आने पर वह टावर के अंदर की तरफ दौड़ कर जा रही थी। तभी 22वीं मंजिल पर रखी रेलिंग उनके ऊपर आ गिरी।इससे उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि दो साल के अद्विक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं 48 साल रामकिशन चौधरी शाम को वॉक पर निकले थे, तभी अचानक आए तेज तूफान में एक विशाल पेड़ उनके ऊपर गिर गया। इससे उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने सोसाइटी के दोनों गेट बंद कर दिए और सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए। निवासियों का आरोप है कि बिल्डिंग जर्जर हालत में है और ऐसी घटनाएं आए दिन होती हैं। स्थानीय लोगों ने बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।