उत्तर प्रदेश, नोएडा: सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.35 लाख रुपये ठगे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.35 लाख रुपये ठगे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ एक लाख 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों द्वारा बताए गए पते पर पीड़ित जब नियुक्ति के लिए पहुंचा तो उसे वहां कोई ऑफिस नहीं मिला। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुøरू कर दी है। शिकायत में बिहार के खगड़िया निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में रह रहा है। मिथिलेश लंबे समय से सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। अचानक से एक दिन उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी के लिए होशियारपुर गांव स्थित पिलर संख्या 218 के पास बुलाया। यहां उसे साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था और कॉल महिला ने की थी। महिला ने मिथिलेश का साक्षात्कार लिया और 20 हजार रुपये जमा करा लिए। महिला ने साक्षात्कार के बाद शिकायतकर्ता को नोबल गार्ड सिक्योरिटी सर्विस का नियुक्ति पत्र दिया और तय समय पर ज्वाइन करने की सलाह दी। नियुक्त पत्र देने और ज्वाइन करने की तिथि के बीच प्रोसेसिंग और रजिस्ट्रेशन समेत अन्य प्रकार की फीस का हवाला देकर मिथिलेश से एक लाख 15 हजार 700 रुपये और ले लिए गए। तय तिथि पर जब मिथिलेश ज्वाइनिंग करने पहुंचे तो महिला द्वारा बताए गए पते पर कोई ऑफिस नहीं था। न ही कोई स्टॉफ मेंबर यहां पर मिथिलेश को दिखाई दिया। महिला के नंबर पर शिकायतकर्ता ने जब कॉल की तो वह भी बंद आने लगा। महिला और उसके साथी ऑफिस बंद कर फरार हो चुके थे। पीड़ित के अनुसार स्थानीय लोगों ने उसे बताया कि उसी की तरह महिला और उसके साथी कई अन्य लोगों के साथ भी ठगी कर चुके हैं। बीते साल सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने ही होशियारपुर गांव में संचालित इसी प्रकार के गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई