उत्तर प्रदेश, नोएडा: शिवरात्रि आज, बम-बम भोले से गूंजेंगे शिवालय
उत्तर प्रदेश, नोएडा: शिवरात्रि आज, बम-बम भोले से गूंजेंगे शिवालय
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालु बुधवार भोर से ही महादेव का जलाभिषेक करेंगे। गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़िये नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रबूपुरा, जेवर, दनकौर और बिलासपुर के मंदिरों में भगवान शिव को चढ़ाएंगे। इसके लिए मंदिरों में एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी। शिवालय रंग-बिरंगी लाइटों से सजाए गए हैं। बाजारों में भी पूजन सामग्री से दुकानें सज गई हैं।
खादर क्षेत्र में भाईपुर गांव के पास स्थित शिव मंदिर नानकेश्वर महादेव मंदिर के महंत राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर में मंगलवार को सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। रात 12 बजे से कावड़ियों की लाइन लगेगी। मंदिर पर पुलिस, पीएसी व अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रबूपुरा-रुस्तमपुर मार्ग पर प्राचीन व प्रसिद्ध जौनमाना चामुंडा मंदिर, पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर, सीताराम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान शुरू हो गए। कई मंदिरों में अखंड श्रीरामचरितमानस का पाठ शुरू किया गया। क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालु बुधवार भोर से ही महादेव का जलाभिषेक करेंगे। गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़िये रबूपुरा, जेवर, दनकौर और बिलासपुर के मंदिरों में भगवान शिव को चढ़ाएंगे। इसके लिए मंदिरों में एक सप्ताह से तैयारी चल रही थी। शिवालय रंग-बिरंगी लाइटों से सजाए गए हैं। बाजारों में भी पूजन सामग्री से दुकानें सज गई हैं।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ





