उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को शहर की समस्याओं से अवगत कराया। फेडरेशन ने प्राधिकरण द्वारा बढ़ाएं गए 10% पानी बिल का विरोध जताते हुए नाराजगी जाहिर की। शहर के लोगों की विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने बताया कि सेक्टरों में जल आपूर्ति की बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए कोई उचित उपाय किए जाएं। शहर में आए दिन पानी की पाइपलाइन लीकेज होती है। इसे दुरुस्त किया जाए। प्राधिकरण द्वारा हर साल पानी के बिल में बढ़ोतरी की जा रही है।

अगर पानी के बिल पर हर वर्ष 10% बढ़ोतरी को वापस नहीं किया गया तो फेडरेशन के पदाधिकारी उच्च न्यायालय की शरण लेंगे। फेडरेशन के महासचिव ऋषि पाल भाटी ने बताया कि सेक्टरों के आसपास नाले बने हुए हैं। नाले खुले होने की वजह से हादसे होते रहते हैं। इनमें रोजाना पशुओं के गिरने की शिकायत मिलती रहती है। इसके अलावा पिछले दिनों एक व्यक्ति की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। शहर में खुले पड़े नालों को कवर किया जाएं। सेक्टरों के अंदर गेस्ट हाउस, पीजी एवं कमर्शियल गतिविधि के कारण लगातार गंदगी एवं अपराध बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम की जाएं। सेक्टरों में सही से साफ सफाई नहीं की जा रही है। सेक्टर के अंदर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, भुवनेश गर्ग,सतीश शर्मा, दिनेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button