उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सफाईकर्मी वेतन के लिए हड़ताल पर बैठे

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सफाईकर्मी वेतन के लिए हड़ताल पर बैठे

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-16 सी स्थित महागुन माइवूड्स सोसाइटी में मंगलवार को वेतन न मिलने पर सफाईकर्मी भी हड़ताल पर बैठ गए। बीते कई दिनों से वेतन के मुद्दे पर सुरक्षाकर्मी भी हड़ताल पर हैं। हर दिन 15 से 20 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर नहीं आ रहे।

लोगों ने बताया कि सोसाइटी में करीब 21 टावर बने हुए हैं। इनमें 4700 से अधिक परिवार रहते हैं। दो महीने का वेतन न मिलने के कारण पहले सुरक्षाकर्मियों ने हड़ताल शुरू की। सुरक्षा एजेंसी का आरोप है कि चार महीने से बिल्डर प्रबंधन ने वेतन नहीं दिया। कई सुरक्षाकर्मी काम पर नहीं आ रहे, इससे इनकी संख्या आधी हो चुकी है। अब दिसंबर से वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है। लोगों का आरोप है कि लिफ्ट एजेंसी पर भी बिल्डर का 42 लाख रुपये बकाया है। उसने भुगतान न होने पर 31 जनवरी के बाद सर्विस पूरी तरह से बंद करने की चेतावनी दी है। अगर ऐसा हुआ तो लोगों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button