उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: रातों-रात बंद हुआ फिटजी इंस्टीट्यूट ,अभिभावकों ने थाने में की शिकायत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: रातों-रात बंद हुआ फिटजी इंस्टीट्यूट ,अभिभावकों ने थाने में की शिकायत

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा।थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 में स्थित फिटजी इंस्टिट्यूट को रातों-रात बंद कर दिया गया है। इस घटना से आक्रोशित अभिभावक सेंटर पर पहुंचे तथा उन्होंने जमकर हंगामा किया। उन्होंने फीस लौटाने की मांग की। अभिभावकों ने इस मामले की शिकायत गुरुवार पुलिस से की है।

अभिभावकों ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है, जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 फीसदी हुआ है। फीस वापस की जाए या फिर 60 फीसद कोर्स पूरा कराया जाए। इस मामले में प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन वे लोग उपलब्ध नहीं हो पाए। थाने पर पहुंचे अभिभावको ने बताया कि रात को इंस्टीट्यूट की ओर से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर मैसेज आया कि सारे शिक्षक दूसरे संस्थान में चले गए हैं। इसलिए कक्षाएं संचालित नहीं हो पाएंगी। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अभिभावकों ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button