उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: पूर्वोत्तर राज्यों से गांजा की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: पूर्वोत्तर राज्यों से गांजा की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार

अमर सैनी 
उत्तर प्रदेश, नोएडा। पूर्वोत्तर राज्यों से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करने वाले दो तस्करों को मंगलवार रात पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से ऑनलाइन मांग होने पर सप्लाई करते थे। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।

सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मंगलवार रात टीम गढ़ी गोल चक्कर पर जांच कर रही थी। तभी बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया तो पर्थला फ्लाईओवर की तरफ मुड़ते हुए सर्विस रोड पर भागने लगे। टीम ने घेरकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों की पहचान जिला कन्नौज के गांव रोहली निवासी योगेंद्र प्रताप और अरुण उर्फ कन्हैया के रूप में हुई। दोनों वर्तमान में गांव गढ़ी में रह रहे हैं। तलाशी लेने पर दोनों के पास से पांच किलो अवैध गांजा, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गांजा को शिलांग और पूर्वोत्तर राज्यों से लाते थे। ग्राहक की मांग के अनुसार माल को एक प्रतिष्ठित कंपनी के रैपर में पैक करके विभिन्न डिलिवरी कंपनियों के माध्यम से पोर्टर/पार्सल पर बुक कर उस डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से भेजते थे, इसका भुगतान ऑनलाइन लेते थे। यह फिनो पेमेंट बैंक में अन्य व्यक्तियों का खाता खुलवाते हैं और उनका एटीएम अपने पास रखते हैं। उस एटीएम का इस्तेमाल करके रुपये निकाल लेते हैं। बैंक खातों के संबंध में जांच की जा रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button