उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्लॉट दिलाने के नाम पर साढ़े दस लाख हड़पे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: प्लॉट दिलाने के नाम पर साढ़े दस लाख हड़पे

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। दिल्ली निवासी व्यक्ति से आरोपी ने प्लॉट दिलाने के नाम पर 10 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिए। कानूनी नोटिस भेजने पर सेक्टर-24 में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया है। दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 निवासी अजय कुमार ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया कि दिल्ली शाहदरा निवासी उमेश कुमार से उनकी मुलाकात हुई। उसने कहा कि वह गाजियाबाद की लोनी तहसील क्षेत्र के असालतपुर में एक प्लॉट बेचना चाहता है। उमेश से भूखंड का सौदा 29 लाख 20 हजार रुपये में तय हुआ। पांच दिसंबर 2023 को तीन लाख रुपये बतौर बयाना दिया। अगले नौ माह के भीतर प्लॉट का बैनामा करने की बात तय हुई। इसके बाद उमेश ने बहाने से कई बारे में पांच लाख 50 हजार रुपये नगद ले लिए। उसने अजय से कुल 10 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। पीड़ित ने जब निर्धारित अवधि में प्लॉट का बैनामा करने के लिए कहा तो आरोपी टरकाने लगा। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने एक अक्तूबर 2024 को रजिस्टर्ड नोटिस भेजा। वह 14 अक्तूबर 2024 को किसी काम से सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय के निकट पहुंचा तो आरोपी उमेश और उसका भाई योगेश भाटी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिल गया। आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। साथ ही, नोटिस भेजने पर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और भाग गए। एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई