उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ‘ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ’ 854 गाड़ियों का चालान, 1000 से ज्यादा लोगों पर एक्शन

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 'ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ' 854 गाड़ियों का चालान, 1000 से ज्यादा लोगों पर एक्शन

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। कमिश्नरेट पुलिस गौतमबुद्धनगर ने शुक्रवार रात विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ अभियान चलाकर चेकिंग की। तीनों जोन में कुल 854 वाहनों के पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जबकि 16 वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 1007 लोगों पर भी कार्रवाई की गई।

डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा जोन शक्ति मोहन अवस्थी व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मिया खान के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों को बेरिकेडिंग लगाकर चैक किया गया। नियमों का पालन न करने वाले वाहन और लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की गई।नोएडा जोन में 42 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 360 वाहनों का ई-चालान किया। छह वाहन सीज किए। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 379 व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की गई।उधर, सेन्ट्रल नोएडा जोन में 34 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 335 वाहनों के ई-चालान किए। तीन वाहनों को सीज किया गया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 487 व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई।वहीं, ग्रेटर नोएडा जोन में 39 स्थानों पर चेकिंग करते हुए पुलिस टीमों द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 159 वाहनों के ई-चालान और सात वाहन सीज किए सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 141 व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button