उत्तर प्रदेश, नोएडा: मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी
उत्तर प्रदेश, नोएडा: मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सूरजपुर कोतवाली पुलिस और स्कूटी सवार बदमाशों के बीच शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूरजपुर थाने की टीम शुक्रवार की सुबह 130 मीटर रोड पर जांच कर रही थी, तभी सामने से बिना नंबर प्लेट लगी स्कूटी पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे।
पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। उनकी पहचान प्रशांत निवासी ग्राम निजामपुर थाना खुर्जा जनपद बुलंदशहर और हर्षित चौहान उर्फ मोहित चौहान उर्फ बिल्लू निवासी ग्राम सैजपुर थाना पिसावा अलीगढ़ के रूप में हुई। दोनों फिलहाल दादरी में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट लगी स्कूटी, 12 हजार रुपये और कुछ गहने बरामद किए। उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में की गई चोरी की चार घटनाओं का खुलासा किया। पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गहने गिरवी रखकर लोन लेते थे पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बदमाश चोरी के गहने कंपनी में गिरवी रखकर लोन ले लेते थे। इसके कुछ दिन बाद कोई ग्राहक मिलने पर गहनों को बेच देते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घरों से नगदी और आभूषण ही चोरी करते थे।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे