उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कारगिल के शूरवीरों को भाजपा ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश, नोएडा: कारगिल के शूरवीरों को भाजपा ने किया सम्मानित

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। कारगिल युद्ध में विजय दिलाने वाले शूरवीरों का सम्मान शनिवार को भाजपा कार्यालय पर किया गया। कारगिल विजय दिवस के मौके पर यह सम्मान समारोह रहा। वहीं दादरी स्थित शहीद स्मारक पर एक मशाल जुलूस का आयोजन भी किया गया।
भाजपा के तिलपता स्थित जिला कार्यालय पर पहले कारगिल विजय दिवस पर संगोष्ठी हुई। इसके बाद जिला प्रभारी प्रमाेद गुप्ता और जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कारगिल युद्ध में शामिल रहे कर्नल गिरीश मिश्रा, शौर्य चक्र विजेता मेजर राकेश शर्मा, सूबेदार कमल कुमार, भोपाल सिंह, फ्लाइट लेफ्टिनेंट कैप्टन पंचशील, हवलदार मनोज भाटी, रवि कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, प्रेमचंद, हरिश्चंद्र, लांसनायक हरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, नायक योगेंद्र सिंह के अलावा शहीद नरेंद्र भाटी की पत्नी सुरेश देवी और लेफ्टिनेंट कर्नल परविंदर सिंह को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि देश के वीर जवानों ने विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए कारगिल युद्ध जीता था। जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों के शौर्य को भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया जाएगा। कार्यक्रम में एमएलसी नरेन्द्र भाटी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुभाष भाटी, जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, प्रदेश युवा मोर्चा मंत्री सतेन्द्र अवाना, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य व अन्य मौजूद रहे।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button