उत्तर प्रदेश, नोएडा: जिले के 62 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी पीसीएस परीक्षा
उत्तर प्रदेश, नोएडा: जिले के 62 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ दी पीसीएस परीक्षा
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिलेभर के 18 केंद्रों पर आयोजित हुई। हालांकि, दोनों पालियों में मात्र 38 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए केंद्रों पर पहुंचे, जबकि 62 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दी। वहीं, परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभ्यर्थियों से कलावा, कुंडल और अंगूठी तक बाहर उतरवा दी गई। जिला प्रशासन के मुताबिक, पहली पाली में 7229 में से 2730 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 4499 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 7229 में से 2711 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4518 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली और दूसरी पाली में करीब 38 प्रतिशत अभ्यर्थी ने ही परीक्षा दी। अभ्यर्थियों को पहली पाली में 45 मिनट पहले केंद्र पर प्रवेश मिला। प्रवेश के दौरान सुरक्षा के तीन घेरे को पार कर अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष तक पहुंचे। कासना स्थित श्री अमीचंद्र इंटर कॉलेज में महिला अभ्यर्थियों से कुंडल, अंगूठी और कड़ा उतरवा दिया गया। वहीं, ठंड के बावजूद जैकेट, जूते और टोपी तक उतरवा दी गई। प्रत्येक केंद्र पर पांच-पांच मिनट तक अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई। फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल न होने पाए, इसलिए रेटिना और बॉयोमेट्रिक जांच भी की गई। कैंची से अभ्यर्थियों के कलावा और धागा तक काट दिए। पहले घेरे में एलआईयू, दूसरे में एजेंसी और तीसरी में शिक्षकों ने चेकिंग की। साथ ही एडीएम, एसडीएम, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने केंद्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया
पीसीएस परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सेक्टर-39 राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को परखा, जो मानकों के अनुरूप पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा अनुरूप जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई है।
सेक्टर-39 राजकीय महाविद्यालय से परीक्षा देकर बाहर निकल रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र काफी कठिन रहा। कई वर्षों बाद इतना कठिन पेपर आया था। सवालों के विकल्प में सही उत्तर तलाशना काफी मुश्किल रहा। प्रश्नों को समझने में भी समय लगा। हालांकिए ज्यादातर प्रश्न केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर पूछे गए थे। इन प्रश्नों में तारीख को लेकर मुश्किलें रही।
दोनों पेपर 200-200 अंक के रहे
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्र 200-200 अंक के रहे, जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय मिला। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के कारण प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने छोड़ दिया। एक से ज्यादा उत्तर देने पर इसे गलत माना जाएगा। तीन गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा।