उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: घर खरीदने वाले 20 हजार लोगों को मिली खुशखबरी, बिल्डर्स ने चुका दिया बकाया

उत्तर प्रदेश, नोएडा: घर खरीदने वाले 20 हजार लोगों को मिली खुशखबरी, बिल्डर्स ने चुका दिया बकाया

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सालों से अटके पड़े प्रोजेक्ट्स में फ्लैट लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन फ्लैट्स के बिल्डर्स ने आखिरकार बकाया चुकाना शुरू कर दिया है। इससे हजारों लोगों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 20,000 घर खरीदने वालों को राहत मिली है। दरअसल लंबे समय से ठप पड़े प्रोजेक्ट्स के बिल्डर्स ने एमनेस्टी स्कीम का लाभ उठाकर बकाया चुकाना शुरू कर दिया है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, उनके अधिकार क्षेत्र में 57 रुके हुए प्रोजेक्ट्स थे, जिनमें से 33 बिल्डर्स ने आंशिक भुगतान किया है। अब तक ₹534 करोड़ की वसूली हो चुकी है।
ग्रेटर नोएडा में बड़े स्तर पर रिकवरी

ग्रेटर नोएडा में अब तक 98 रुके हुए प्रोजेक्ट्स में से 77 बिल्डर्स ने एमनेस्टी स्कीम (Amnesty Scheme) का लाभ उठाया है। इससे प्राधिकरण को अब तक ₹1,014 करोड़ की वसूली हुई है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि सभी बकाया चुकने के बाद कुल 1,800 करोड़ की वसूली हो जाएगी।सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो बिल्डर्स एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेंगे, वे खरीदारों से कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं वसूल सकते। यानी जो राहत सरकार ने दी है, उसका पूरा लाभ घर खरीदने वालों तक पहुंचना जरूरी होगा।

एमनेस्टी स्कीम (Amnesty Scheme) क्या है?

एमनेस्टी स्कीम एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी को कुछ शर्तों के तहत पुराने बकाया, टैक्स, जुर्माना या नियमों के उल्लंघन पर माफी या छूट दी जाती है। इसका उद्देश्य लोगों को पुरानी देनदारियां (जैसे टैक्स या शुल्क) चुकाने के लिए प्रोत्साहित करना, पेंडिंग मामलों को सुलझाकर सरकार को राजस्व देना, कानून या नियम तोड़ने वालों को बिना सख्त कानूनी कार्रवाई के एक और मौका देना है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button