उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एओए का गठन न करने के मुद्दे पर लोग लामबंद

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एओए का गठन न करने के मुद्दे पर लोग लामबंद

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ऐस डिवीनो सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के गठन को लेकर बिल्डर प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन वोटिंग कराई गई, जिसमें ज्यादातर लोगों ने एओए का गठन न करने पर सहमति जताई। आरोप है कि कुछ लोग अपने हित के लिए एओए का गठन करना चाहते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ऐस डिवीनो सोसाइटी में एओए को लेकर दो पक्ष बने हुए हैं, जिनके बीच एओए का गठन करने और न करने को लेकर विवाद चल रहा है। वहीं, बिल्डर द्वारा सोसाइटी में ऑनलाइन वोटिंग कराई गई। तीन दिन तक यह ऑनलाइन वोटिंग चली, जिसमें करीब 728 लोगों ने मतदान किया। वहीं, सोसाइटी में करीब 1500 फ्लैट है, जिनमें से 728 से अधिक फ्लैट में निवासी रहते हैं। बाकी सभी में किराएदार रहते हैं। ऐसे में 728 लोगों में से 424 लोगों ने एओए के गठन न करने पर सहमति जताई। साथ ही, 304 लोगों ने एओए गठन करने के लिए वोट किया।

बिना कार्य पूरा किया हैंडोवर लेने से किया इनकार

निवासी रघुराज सिंह ने बताया कि परिसर में बिल्डर द्वारा अभी कई कार्यो को पूरा नहीं किया गया है, जिसको देखते हुए लोगों द्वारा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन का गठन करने का विरोध जताया गया है। उनका कहना है कि सोसाइटी में बिल्डर को अभी पानी लीकेज की समस्या का समाधान, बिल्डिंग की मरम्मत का कार्य, लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन और कई कार्य हैं, जिनका पूरा करना अभी बाकी है। अगर अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन का गठन होता है तो यह का सभी कार्य बाद में अधूरे रह जाएंगे। इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद ही एओए का गठन करना उचित होगा।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button