उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एनआईए ने किंड्रिल कंपनी के साथ किया समझौता

उत्तर प्रदेश, नोएडा: एनआईए ने किंड्रिल कंपनी के साथ किया समझौता

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने आईटी टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और प्रबंधन के लिए आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी किंड्रिल के साथ साझा समझौता पत्र यानी एमओयू पर साइन किया है। इस समझौते के तहत कंपनी को एयरपोर्ट संचालन के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ 24 घंटे राउंड ओ क्लाक आईटी सपोर्ट देना होगा।

किंड्रिल 60 से अधिक देशों में काम करती है। ये कंपनी जटिल आईटी प्रणालियों के डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन में माहिर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कंपनी का काम एक मजबूत और सुरक्षित आईटी प्रणाली को स्थापित करना, यहां साइबर जोखिम को कम करना। साथ ही यहां के आईटी बेस्ड सिस्टम को समझकर उसके रिस्क को कम करते हुए संचालित करना होगा। ताकि यहां आने वाले मुसाफिरों को बिना किसी असुविधा के डिजिटल सेवाओं का लाभ मिल सके।

रिएल टाइम एक्टिवटी को हैंडल करेगी
बता दे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट है। इसलिए अनुबंधित कंपनी मुसाफिरों के लिए डिजिटल ऐप और आईटी से संबंधित सभी गतिविधियों को स्मूद करने और सिस्टम को एकीकृत करने में मदद करेगी। इसमें रियल टाइम सिस्टम को हैंडल करने के अलावा संचालन को प्रभावित करने वाले कारकों रोकने के लिए बुनियादी ढांचे का संचालन करना शामिल होगा।

एआई प्लेटफार्म का भी होगा यूज
साझेदारी के तह कंपनी किंड्रिल ब्रिज का उपयोग करेगी। ये एक एआई-संचालित प्लेटफॉर्म है। ये एआई ही एयरपोर्ट के आईटी हेल्थ पर 24/7 नजर रखेगा। यह प्रणाली संभावित समस्याओं के बढ़ने से पहले उनका पता लगाने में मदद करेगी। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा किंड्रील साइबर खतरों के लिए भी मजबूत तंत्र बनाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button