उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डॉग लवर्स के लिए होगा अनोखा डॉग शो

उत्तर प्रदेश, नोएडा: डॉग लवर्स के लिए होगा अनोखा डॉग शो

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में डॉग लवर्स के लिए अच्छी खबर है। नोएडा प्राधिकरण 9 फरवरी से पैट रोल कॉर्निवल-2025 के नाम से डॉग शो का आयोजन करने जा रहा है। इस शो में 250 से अधिक डॉग की 35 नस्लों को प्रदर्शित किया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में डॉग शो को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें डॉग शो के बारे में विस्तार से बताया गया। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक डॉग शो होगा। पैट लवर्स www.pet-roll.com पर उक्त प्रतियेागिता के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस डॉग शो को पैट रोल इंवेंट के संयोजक श्याम मेहता के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। डॉग शो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध जज विक्टोरिया जेवेनको फिलिप एंड्रिक और ओलगा खमेलवाकाया 12 टॉप डॉग को पुरस्कृत करेंगे। इस डॉग शो में पैट फैशनशो सबसे अनोखा होगा। जहां डॉग अपने स्टाइल को प्रदर्शितकरेंगे। इसके अलावा बेस्ट लेडी डॉग हैंडलर और बेस्ट चाइल्ड डॉग हैंडलर को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस डॉग शो में फूड स्टॉल और म्यूजिकल बैंड और डीजे भी प्रस्तुति देंगे। इस प्रतियोगिता में जर्मन शैफर्ड, गोल्डन रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की तथा पग व बुल्डॉग नस्ल के कुत्ते प्रदर्शित किए जाएंगे। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के जीएम हेल्थ एसपी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक आर.के.शर्मा भी मौजूद रहे।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button