उत्तर प्रदेश, नोएडा: डीसीपी ऑफिस के गेट पर रील बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: डीसीपी ऑफिस के गेट पर रील बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक युवक को डीसीपी ऑफिस के गेट पर रील बनाकर उसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को ट्रेक कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के शिकंजे में आने के बाद आरोपी पुलिस से माफी मांगी। आरोपी के कब्जे से लाइटर दिखने वाली नकली पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के डीसीपी ऑफिस से जुड़ा है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही वीडियो में एक युवक डीसीपी के ऑफिस के बाहर नकली पिस्टल को लहराता दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना की मदद से नॉलेज पार्क थाना पुलिस रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लेती है। इसके बाद जांच में पता चलता है कि युवक के हाथ में जो बंदूक है, दरअसल वह पिस्तौल जैसी दिखने वाला लाइटर है, जिससे वह रील बना रहा था। पुलिस ने पिस्तौल जैसी दिखने वाली उस लाइटर को भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान वारिस पुत्र रईस के रूप में हुई है जो इकोटेक 1 थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी फॉलोवर बढ़ाने के लिए डीसीपी ऑफिस के बाहर रील बनाई थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि युवक ने डीसीपी ऑफिस के बाहर एक रील भी बनाई थी। आरोपी युवक ने पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर से रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई