उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिना हेलमेट फैक्ट्री आने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं, एंट्री पर रोक के साथ कटेगा वेतन
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिना हेलमेट फैक्ट्री आने वाले कर्मचारियों की खैर नहीं, एंट्री पर रोक के साथ कटेगा वेतन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पुराने औद्योगिक संगठन नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) ने शासन प्रशासन के साथ कदम ताल कर लिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में संगठन से जुड़े 3600 फैक्ट्री-कंपनी को सर्कुलर जारी कर दिया है, कहा है कि बिना हेलमेट काम पर आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
उन्हें हेलमेट लगाने पर बाध्य किया जाए, यदि उनके साथ पीछे की सीट पर भी कोई बैठकर आता जाता है, तो उससे भी हेलमेट का प्रयोग कराया जाए। यदि वह न माने तो उनका एक दिन का वेतन काट लिया जाए। नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि कारोबारियों को पत्र जारी कर अवगत कराया गया है कि दोपहिया से आने वाले अधिकांश लोग हेलमेट लगाकर इकाइयों में नहीं पहुंचते हैं।इससे सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है। ऐसे दोपहिया वाहन चालक खुद की जान खतरे में डालते हैं, साथ ही पीछे बैठकर चलने वाले लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं। नियमानुसार दोनों को हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन की सवारी करनी चाहिए।ऐसे में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर इकाइयों व कंपनियों में सख्ती बरतने की आवश्यकता है। इसके लिए दंड का प्रविधान किया जाए। जागरूकता के लिए फैक्ट्री-कंपनी के अंदर अभियान संचालित किया जाए। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 25 हजार औद्येागिक इकाइयां संचालित हो रही हैं, अधिकांश एमएसएमई सेक्टर से जुड़ी हैं।
नोएडा में चलाया जा रहा है नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान
तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय भी यहां पर है। इसमें करीब 13 लाख लोग काम कर रहे हैं। चार हजार गारमेंट्स फैक्ट्री में आठ लाख लोग काम कर रहे है। अब इनसे यातायात नियमों का पालन कराया जा सके। ताकि लोग सुरक्षित सड़कों पर चले और काम करने वापस घर पहुंचे। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान परिवहन विभाग की ओर से नोएडा में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नोएडा के सभी पेट्रोल पंप पर इस तरह के पोस्टर और बैनर लगे है। यहां पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को फ्यूल नहीं दिया जा रहा है।