उत्तर प्रदेश, नोएडा: आरडब्ल्यूए की आम सभा में हंगामा
आरडब्ल्यूए की आम सभा में हंगामा
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-71 स्थित साईं अपार्टमेंट में रविवार को आम सभा की बैठक में हंगामा हो गया। आरोप है कि लेखा-जोखा का जवाब देने से बचने के लिए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष बैठक छोड़कर चले गए। लोगों ने आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पर चुनाव नहीं कराने का भी आरोप लगाया। सोसाइटी में काफी समय से बाइलॉज के अनुसार आरडब्ल्यूए चुनाव और लेखा-जोखा प्रस्तुत करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर रविवार को बैठक हुई। परंतु आरडब्ल्यूए पदाधिकारी दोनों में से किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं कर सके। बैठक में वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत करने और चुनाव कराने की मांग को लेकर माहौल गरमा गया। सोसाइटी निवासी बृजेश गुर्जर और पुष्पेंद्र मालिक ने आरोप लगाया कि आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने वार्षिक लेखा-जोखा देने से इंकार कर दिया। चुनाव कराने में भी असमर्थता जताई। उन्होंने बताया कि बैठक में लोगों के सवालों के जवाब देने के बजाए अध्यक्ष बैठक छोड़कर चले गए। किरणपाल सिंह चौहान और अभय भदौरिया ने बताया कि चुनाव से बचने के लिए अध्यक्ष रजिस्टर लेकर भी चले गए। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में अध्यक्ष नहीं रहते हैं। इसके बावजूद सोसाइटी में अध्यक्ष पद पर कब्जा किया हुआ है। आरोप है कि सोसाइटी के 80 से 90 लोगों ने अध्यक्ष के खिलाफ रोष जताया।
नियमानुसार कार्य करा रहे : अध्यक्ष
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि नियमानुसार सभी कार्य कराए जा रहे हैं। 22 दिसंबर को 5 जनवरी को आमसभा की बैठक करने की घोषणा की थी। 23 दिसंबर को डिप्टी रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर आरडब्ल्यूए चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बैठक में डिफॉल्टर जवाब मांग रहे थे। ऐसे लोगों को जवाब देना आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारी नहीं है। उनका 5 फरवरी तक का कार्यकाल है।