उत्तर प्रदेश, नोएडा: 2200 स्थानों पर नए साल के जश्न की तैयारी, दो लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश, नोएडा: 2200 स्थानों पर नए साल के जश्न की तैयारी, दो लाख से ज्यादा लोग होंगे शामिल
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नववर्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मंगलवार की रात शहर भर में 2200 से अधिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाया जाएगा। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब-बार, फार्म हाउस और मॉल्स में विशेष इंतजाम किए गए हैं। दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
आबकारी विभाग ने इस अवसर पर 155 स्थानों को रात 1 बजे तक पार्टियों के लिए लाइसेंस जारी किया है। इनमें 142 बार के साथ 13 होटल और क्लब शामिल हैं। बीते 24 से 31 दिसंबर के बीच कुल 760 स्थानों पर पार्टियों के आयोजन की अनुमति दी गई है। शहर की 200 से अधिक सोसाइटी में एओए द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कुछ सोसाइटियों में माता की चौकी और जागरण जैसे धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। वहीं, कई स्थानों पर म्यूजिकल नाइट और मनोरंजक गतिविधियों के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। खाने-पीने के लिए कई प्रकार के व्यंजनों का प्रबंध किया गया है।
मंदिरों में भी होंगे भक्ति-भरे कार्यक्रम
धार्मिक आयोजनों के तहत सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में शाम 4 बजे से 9 बजे तक कीर्तन का आयोजन होगा। सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर में भजन संध्या, आरती और प्रसाद वितरण होगा। सेक्टर-2 के लाल मंदिर और सेक्टर-20 स्थित हनुमान मंदिर को सजाने के साथ भजनों का आयोजन किया जाएगा।
केक और फूलों की दुकानों पर बढ़ी रौनक
नए साल के जश्न के लिए केक और फूलों की दुकानों पर खास तैयारियां की जा रही हैं। केक के ऑर्डर में अब तक 6,000 रुपये तक की मांग सामने आई है। फूलों के गुलदस्ते भी महंगे हो गए हैं। जबकि फूलों की कलियों के दाम सामान्य हैं।
मॉल्स में पार्टियों का जलवा
नोएडा के मॉल्स में भी नए साल का जश्न मनाने के लिए कई विशेष पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। कपल और सिंगल एंट्री के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं। पार्टी पैकेज 999 रुपये से शुरू होकर 9,999 रुपये तक उपलब्ध हैं। इन पार्टियों में शाम 6 बजे से जश्न शुरू होगा और आधी रात के बाद तक चलेगा। पैकेज में शराब, भोजन और मनोरंजन का प्रबंध किया गया है।
सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने नववर्ष के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। जिले में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी नए साल पर लगाई गई है। सड़कों पर पूरी रात पुलिस तैनात रहेगी। अगर कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में वाहन चलाता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई