उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : कमरे के अंदर लटका मिला नव विवाहिता का शव, एक माह पूर्व हुआ था निकाह, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News : जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दोताई में सोमवार की दोपहर को एक नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कमरा अंदर से बंद था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सालवा उम्र 19 वर्ष पत्नी फरहान कमरें के अंदर मौजूद थी। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर परिजन जब कमरे की तरफ गए तो दरवाजा अंदर से लॉक था। खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो नव विवाहिता पंखे से झूल रही थी। इस घटना को देखने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां फील्ड यूनिट की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया। बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व ही निकाह हुआ था।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव का पंचनामा तैयार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related Articles

Back to top button