राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बड़ा हादसा टला, टाइल्स से भरा ट्रोला अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर गिरा

Hapur News : हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (NH-9) पर ततारपुर गुरुकुल के पास एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से मुरादाबाद जा रहा टाइल्स से भरा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर गिर गया। हादसे में ट्रोला दो हिस्सों में बंट गया और लाखों रुपये की टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गईं।

चालक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा

प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया कि चालक को झपकी आने के कारण ट्रोला अनियंत्रित हुआ। चालक जगवीर सिंह और क्लीनर बब्लू को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने ट्रोला स्वामी को हादसे की जानकारी दी और आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की तत्परता से बचा बड़ा हादसा

हादसे की सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रोले को हटाया गया और टूटी टाइल्स को साफ कर यातायात व्यवस्था बहाल की गई। गनीमत रही कि हादसे के समय घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles

Back to top button