राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने महिला से की शर्मनाक हरकत

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने महिला से शर्मनाक हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने बताया कि वह सिर दर्द का इलाज कराने के लिए अपनी बच्ची के साथ तांत्रिक के पास गई थी। बच्ची बाहर बैठी रही और वह अंदर चली गई। तांत्रिक ने इलाज के बहाने उसे गलत तरीके से छुआ। विरोध करने पर उसने धमकी दी कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो उसके पति को नुकसान पहुंचाया जाएगा।

घटना से घबराई महिला ने अगले दिन पति को पूरी बात बताई। पीड़िता रविवार को पति के साथ कोतवाली पहुंची और तहरीर दी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी रहीस को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button