उत्तर प्रदेश : हापुड़ डीएम अभिषेक पांडेय की मानवीय पहल, दर्द से कराह रही महिला को पहुंचवाया अस्पताल

Hapur News : जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक पांडेय ने अपनी गाड़ी रुकवाकर एक दर्द से कराह रही महिला को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना उस समय की है जब डीएम धौलाना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने जा रहे थे।
महिला की स्थिति
गौतमबुद्ध नगर के ऊंचा हमीरपुर निवासी दीपक की पत्नी आशा पिछले एक सप्ताह से पेट दर्द से पीड़ित थीं। बुधवार को दादरी के एक अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी, लेकिन शनिवार को फिर से दर्द बढ़ गया। दीपक उन्हें छोटा हाथी में पीछे लिटाकर पिलखुवा के जीएस अस्पताल ले जा रहे थे, तभी आशा की हालत बिगड़ गई।
डीएम की मानवीय पहल
डीएम अभिषेक पांडेय ने अपनी गाड़ी रुकवाई और मामले की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से आशा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) धौलाना भिजवाया और सीएमओ को बेहतर उपचार के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी भी टीम के साथ सीएचसी पहुंच गए।
चिकित्सकों की कार्रवाई
चिकित्सकों ने जांच में आशा की आंतों में इंफेक्शन पाया और उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वर्तमान में आशा का उपचार मेरठ में चल रहा है।
क्षेत्रवासियों ने की सराहना
डीएम की इस मानवीय पहल की क्षेत्रवासियों ने खूब सराहना की है। उनकी तत्परता और संवेदनशीलता ने एक जरूरतमंद महिला की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।