उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में ई-रिक्शा से बैटरी चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की बैटरी बरामद

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई बैटरी व चाकू बरामद हुए हैं।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला सेगेवाला निवासी आकाश ने रविवार को कोतवाली में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है। शनिवार की रात उन्होंने अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा कर दिया। सोमवार की सुबह करीब तीन बजे ई-रिक्शा चार्जिंग करने के लिए लगाया, तो बैटरी चार्ज नहीं हुईं। सीट खोलकर देखा तो पता चला कि उसमें लगी चारों बैटरी गायब हैं।

पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कराई गई। सूचना के आधार पर सोमवार की शाम ठंडी सड़क से रितिक और विशाल निवासी मोहल्ला अहाता बस्तीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से ई-रिक्शा से चोरी की गई चार बैटरी, दो चाकू बरामद हुए हैं।

सीओ ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं। उनके खिलाफ जीआरपी अनुभाग मुरादाबाद, गाजियाबाद, के अलावा गढ़ कोतवाली में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रितिक पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। बरामद सामान को कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button