भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद:ग्रैंड बेगोनिया में होगा 1200 करोड़ का निवेश, प्रतीक ग्रुप के लग्जरी होम्स में मिलेगा ये सब

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद:ग्रैंड बेगोनिया में होगा 1200 करोड़ का निवेश, प्रतीक ग्रुप के लग्जरी होम्स में मिलेगा ये सब

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। यदि आप गाजियाबाद में एक अच्छा आशियाने की चाह रखते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। रीयल एस्टेट मार्केट का बड़ा प्लेयर प्रतीक ग्रुप गाजियाबाद में लग्जरी प्रोजेक्ट लेकर आ रहा है। 15 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में प्रतीक ग्रुप 1200 करोड़ रुपये निवेश करेगा। प्रोजेक्टर में विभिन्न आय वर्ग के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए दो, तीन और चार बेडरूम वाले लग्जरी फ्लैट होंगे। आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस इस प्रोजेक्ट को प्रतीक ग्रुप ने ग्रैंड बेगोनिया का नाम दिया है।
बता दें कि सिद्धार्थ विहार में प्रतीक ग्रैंड सिटी टाउनशिप पहले ही लांच हो चुकी है। पहले चरण में 25 एकड़ को प्रोजेक्ट लांच किया गया था। दूसरे चरण को ग्रैंड बेगोनिया प्रोजेक्ट 15 एकड़ में होगा। डेवलपर ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। डेवलपर 2400 यूनिट तैयार करेगा। इस प्रोजेक्ट से डेवलपर को 6000 करोड़ रुपये की सेल होने की उम्मीद है। नए प्रोजेक्ट में वह सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जो किसी वजह से पहले चरण में छूट गई थीं। हालांकि प्रतीक ग्रुप के पहले चरण के प्रोजेक्ट ने भी रीयल एस्टेट बाजार में अच्छी खासी धूम मचाई थी।

मॉल और स्कूल भी होगा इस प्रोजेक्ट में
प्रतीक ग्रुप अपने सिद्धार्थ विहार के चार हजार एकड़ में फैले पोजेक्ट को पूरी टाउनशिप की शक्ल देना चाहता है ताकि यहां रह रहे लोगों को तमाम जरूरतों के लिए बाहर न जाना पड़े। शॉपिंग और स्कूलिंग भी टाउनशिप के अंदर ही हो सकेगी। इसके लिए ग्रैंड बेगोनिया में एक मॉल और स्कूल भी बनाया जाएगा। इससे यहां रहने वालों को जहां ट्रांसपोर्टेशन के नहीं सोचना पड़ेगा, वहीं जाम के झंझट में फंसने से भी बच जाएंगे। देखा जाए तो गाजियाबाद को भी इसका बड़ा लाभ मिलने वाला है। कंपलीट टाउनशिप विकसित करने का उद्देश्य शहर को जाम से बचाना भी है।

प्रोजेक्ट में लग्जरी और कंफर्ट पर फोकस
प्रतीक ग्रुप के सीएमडी प्रशांत तिवारी कहते हैं कि, ” सिद्धार्थ विहार में हमारे प्रोजेक्ट को जो रेस्पांस मिला उसका बड़ा कारण प्रतीक ग्रुप की ब्रांड वैल्यू और विश्वसनीयता है। उन्होंने कहा नोएडा और गाजियाबाद में डेवलप किए गए तमाम प्रोजेक्ट्स में हमने से समय से डिलीवरी का पूरा ख्याल रखा है। सीएमडी ने कहा कि प्रतीक ग्रैंड बेगोनिया में लग्जरी और सभी सुविधाओं से युक्त घर मिलेंगे। प्रोजेक्ट तैयार करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि यहां रहने वालों की लग्जरी और सुविधाएं विश्व स्तरीय हों।

आलीशान क्लब समेत ये सुविधाएं भी होंगी
प्रतीक ग्रुप के एमडी प्रतीक तिवारी का कहना है कि ग्रैंड बेगोनिया में एक स्कूल और मॉल के अलावा तमाम सामुहिक सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। प्रोजेक्ट में एक आलीशान क्लब हाउस, क्लासिकल वाटर फाउंटेन के अलावा कमशियल कांपलेक्स यहां रहने वालों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टाउन‌शिप में रहने क‌ा अहसास दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रुप अब तक 50,000 से अधिक लोगों को उनकी पसंद का आशियाना दिला चुका है। संतुष्ट ग्राहको की इतने बड़ी संख्या ही ग्रुप की असल पूंजी है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button