भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: विधायक नंदकिशोर गुर्जर पीड़ित परिवार से मिले, बोले योगी जी की सरकार का पूरी दुनिया में इकबाल, गाजियाबाद में यह हाल

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: विधायक नंदकिशोर गुर्जर पीड़ित परिवार से मिले, बोले योगी जी की सरकार का पूरी दुनिया में इकबाल, गाजियाबाद में यह हाल

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। योगी जी की सरकार का केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरी दुनिया में इकबाल है, ऑस्ट्रेलिया में, अमे‌रिका में लोग योगी जी के लॉ एंड ऑर्डर का उदाहरण देते हैं, लेकिन जिलाधिकारी और कमिश्नर के पड़ोस में डकैती जैसी घटना ये बताती है कि कहीं ना कहीं अपराधियों का हौंसला बुलंद है। आज ही अपराधी नह‌ीं पकड़े गए तो हम कल मुख्यमंत्री जी मिलेंगे। यह बातें बृहस्पतिवार को कविनगर में डकैती पीड़ित परिवार से ‌मिलने पहुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहीं। इससे पहले उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि एक साल पहले तक यहां ताले लगाने की जरूरत नहीं थी, और यह स्थिति हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को निशाने पर लिया और कहा कि लॉ एंड ऑर्डर के मुखिया मुख्य सचिव को गाजियाबाद आना चाहिए। लोनी विधायक ने चुटकी ली कि पुलिस कमिश्नर का कद तो बहुत बड़ा है, वह घटना स्थल पर ना आए हैं और न ही आएंगे। उन्होंने कह‌ा कि गुप्ता जी का परिवार हमारा अपना परिवार है।

विधायक ने सुमित्रा गुप्ता को बुआ बताया
विधायक ने सुमित्रा गुप्ता को अपनी बुआ बताते हुए कह‌ा कि भगवान महादेव और महा मायी की कृपा रही कि हमारी बुआ और गुप्ता जी सुरक्षित हैं। इन्हें ईश्वर ने बचा लिया। गाजियाबाद के हालातों पर हम मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे। कमिश्नर के पड़ोस में भी डकैती पड़ी है, ये कोई छीना झपटी या चोरी नहीं है। पुलिस मामले का खुलासा करती है, माल भी बरामद करती लेकिन कैसे करती हैं सब जानते हैं।

घटना को लॉ एंड ऑर्डर पर बड़ा सवाल बताया
इस जगह पर घटना होना लॉ एंड ऑर्डर पर बड़ा सवाल है। इस घटना के बाद लखनऊ में पुलिस के अधिकारी समझेंगे कि गाजियाबाद में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है। गाजियाबाद पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देता है। लोनी विधायक इस घटना से काफी आहत नजर आए। उन्होंने रूंआसे गले से कहा कि दूर दराज में कहीं डकैती की घटना हो जाती लेकिन कविनगर में कमिश्नर के घर के पास यह घटना होना गंभीर मामला है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button