भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, NCR को कैसे होगा फायदा

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, NCR को कैसे होगा फायदा

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद । एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। 12 किमी के इस ट्रैक पर ट्रायल रन अंतिम चरण में हैं। मेरठ साउथ और साहिबाबाद स्टेशन के बीच दौड़ रही नमो भारत ट्रेन जल्द ही दिल्ली तक दौड़ने लगेगी। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और मेरठ वालों को इसका बड़ा लाभ होगा। मेरठ से दिल्ली और नोएडा पहुंचने में मात्र 35 से 40 मिनट का समय लगेगा। इससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के बीच की दूरी 12 किमी है। अभी मेरठ साउथ और साहिबाबाद के बीच 42 किमी के रूप पर नमो भारत ट्रेन परिचालित हो रही हैं। साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन के बीच परिचालन शुरू होने के साथ दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ कॉरिडोर का 54 किमी लंबा रूट ऑपरेशनल हो जाएगा। बड़ी बात यह भी होगी कि मेरठ और दिल्ली आरआरटीएस रूट से सीधे कनेक्ट हो जाएंगे। न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद गाजियाबाद से नोएडा पहुंचना और आसान हो जाएगा। अभी गाजियाबाद से नोएडा जाने के लिए वैशाली से ब्लू लाइन मेट्रो पकड़नी पड़ती है। मेरठ से नोएडा के यात्री साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से सड़क मार्ग से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक जाते हैं और फिर ब्लू लाइन मेट्रो पकड़कर यमुना बैंक, वहां मेट्रो बदलकर नोएडा जाते हैं। ब्लू लाइन मेट्रो से नोएडा जाने में समय भी ज्यादा लगता है और यमुना बैंक पर ट्रेन भी बदलनी पड़ती है। नमो भारत का परिचालन शुरू होने बाद न केवल रूट शॉर्ट हो जाएगा बल्कि रास्ते में ट्रेन भी नहीं बदलनी पड़ेगी। न्यू अशोक नगर दिल्ली- नोएडा की सीमा पर है।

आनंद विहार की कनेक्टिविटी में होगा इजाफा
आनंद विहार पहले ही बड़ा ट्रांसपोर्ट हब है। ब्लू लाइन और पिंक लाइन मेट्रो के अलावा आनंद विहार रेलवे स्टेशन और इंटर स्टेट बस टर्मिनल भी है। आंनद विहार से लगा हुआ यूपी रोडवेज को कौशांबी बस अड्डा है और अब आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली के बीच एक नई कनेक्टिविटी उपलब्ध होने जा रही है। यानि नमो ट्रेन आनंद विहार की कनेक्टिविटी और बेहतर कर देगी।

दिल्ली मेट्रो के तीन रूट सीधे जुड़ जाएंगे
अभी तक नमो भारत ट्रेन गाजियाबाद के नया अड्डा स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो की केवल रेड लाइन से कनेक्ट करती है, जबकि आनंद विहार पहुंचते ही नमो भारत ट्रेन दिल्ली मेट्रो की ब्लू और प‌िंक लाइन मेट्रो से भी सीधे कनेक्ट हो जाएगी। ऐसा होने से एनसीआरटीसी और दिल्ली मेट्रो, दोनों के साथ दिल्ली एनसीआर के तमाम लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है। दिल्ली के किसी भी कोने से दिल्ली मेट्रो में सवार होकर नमो भारत ट्रेन के जरिए बहुत ही कम समय मेरठ पहुंचा जा सकेगा। इसी तरह मेरठ से दिल्ली के किसी भी कोने तक जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

एक ही टिकट पर कर सकेंगे सफर
दिल्ली मेट्रो के किसी भी रूट से आरआरटीएस स्टेशन (आनंद विहार) पहुंचने के बाद नमो भारत ट्रेन में सफर करने के लिए अलग से टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। एक ही टिकट से दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में सफर किया जा सकेगा। इसके लिए एनसीआरटीसी और दिल्ली मेट्रो पहले ही अपने पोर्टेबिलिटी प्लान का ऐलान कर चुके हैं। यानि आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट के लिहाज से दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ, एक तरह दिल्ली का ही हिस्सा हो जाएंगे।

Read More: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा गिरोह का किया भंडाफोड़, सैकड़ों लोगों को बनाया है शिकार

Related Articles

Back to top button