उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: रास्ता बंद करने पर सिटी अपार्टमेंट के लोगों के खिलाफ मुकदमा
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: रास्ता बंद करने पर सिटी अपार्टमेंट के लोगों के खिलाफ मुकदमा
![उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: रास्ता बंद करने पर सिटी अपार्टमेंट के लोगों के खिलाफ मुकदमा](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/01_10_2024-flat_23807642_m.webp)
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। अर्बन होम्स सोसाइटी के लोगों का रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में वेव सिटी पुलिस ने सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले चार नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंध में अर्बन होम्स सोसाइटी के अध्यक्ष ने शिकायत दी। उनका कहना है कि सात साल से आवागमन में इस्तेमाल हो रहे रास्ते को अचानक बंद कर दिया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ध्यान पाल सिंह चौहान का कहना है कि वह वेव सिटी थानाक्षेत्र में स्थित अर्बन होम्स सोसाइटी के अध्यक्ष हैं। सात वर्षों से अर्बन होम्स सोसाइटी के लोगों का आना-जाना सिटी अपार्टमेंट और अर्बन होम्स सोसाइटी के बीच वाले गेट से था। आरोप है कि चार फरवरी को सिटी अपार्टमेंट में रहने वाले दीपक माहेश्वरी, बालकृष्ण मिश्रा, जेपी कुशवाह और लव कंसल आदि लोग आए और सीमेंट की बेरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। ध्यान पाल सिंह चौहान के मुताबिक सिटी अपार्टमेंट के लोगों ने इसकी सूचना उन्हें नहीं दी। रास्ता बंद होने से अर्बन होम्स सोसाइटी के लोग परेशान हैं और उनमें भय का माहौल है। रास्ता अवरुद्ध करने के संबंध में ध्यान पाल सिंह चौहान ने वेव सिटी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत पर सिटी अपार्टमेंट के चार नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ