उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद साइबर क्राइम टीम ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में साइबर ठगी की 31 वारदातों को अंजाम दिया था। इन वारदातों में इन्होंने 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार गिरोह का सरगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसने एमएससी कंप्यूटर साइंस किया है, जबकि एक युवक बीएससी पास है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया कि जिले की साइबर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी अमित राय, उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी विवेक और दिल्ली निवासी राहुल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने देश के अलग-अलग राज्यों में 31 साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें इन्होंने 4.50 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अमित राय इस गिरोह का सरगना है जो अपने साथियों के साथ महानगर में रहता था और रेकी करने के बाद ऐसे बैंक में पहुंचता था जहां उसे पता होता था कि बड़ी रकम का चेक जमा होगा। यहां वह बैंक कर्मचारी या गार्ड से कहता कि उसने जो चेक ड्रॉप बॉक्स में डाला है, उसमें कुछ गलती है। ऐसे में वह ड्रॉप बॉक्स खुलवाता और चेक निकाल लेता। केमिकल का इस्तेमाल कर भुगतानकर्ता का नाम हटाकर उसे अपने खाते में जमा करवा लेता। इसके लिए उसने कुछ गरीब लोगों के खाते भी खुलवा रखे थे। उन्हें वह प्रति खाते 5 से 7 हजार रुपए देता था। उसके गिरोह द्वारा की गई प्रमुख वारदातों में गुजरात के राजकोट निवासी रिद्धि शाह के साथ 3.66 करोड़, अहमदाबाद निवासी जिग्नेश भाई के साथ 44 लाख, आणंद निवासी किशोर भाई के साथ 39 हजार की लूट शामिल है। पुलिस फिलहाल उसके अन्य साथियों उत्तम दा, मुकेश चौहान, विक्की यादव और राहुल की तलाश कर रही है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button