उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: करदाता रविवार को भी शिविर में संपत्ति पर कर निर्धारण करा सकेंगे : महापौर

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: करदाता रविवार को भी शिविर में संपत्ति पर कर निर्धारण करा सकेंगे : महापौर

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।करदाता अब रविवार के दिन भी संपत्ति पर कर निर्धारण करा सकते हैं। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। महापौर ने लोगों से खुद गृहकर लगवाकर जमा करने की अपील की है।रविवार को वार्ड-56 के गंगा अपार्टमेंट, विष्णु एनक्लेव, पंचशील अपार्टमेंट और शेवियर अपार्टमेंट में शिविर लगेगा।

महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि कुछ कॉलोनियों में अभी तक गृहकर नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में रविवार के दिन सभी जोन में किसी न किसी वार्ड में कर निर्धारण के लिए शिविर लगाया जा रहा है। वार्ड- 56 के पार्षद मनोज त्यागी ने अपने वार्ड के गंगा एनक्लेव, विष्णु एनक्लेव, पंचशील अपार्टमेंट और शेवियर अपार्टमेंट में रविवार के दिन शिविर लगवाने की मांग की थी। महापौर ने बताया रविवार के दिन वार्ड के सभी स्थलों पर शिविर में कर निर्धारण कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी शिविर लगाए जाएंगे। इससे निगम की आय बढ़ेगी। उन्होंने लोगों से हाउस टैक्स लगाने की अपील की है।

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button