उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: आय से अधिक संपत्ति का मामला, जांच मेरठ एसीओ को ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: आय से अधिक संपत्ति का मामला, जांच मेरठ एसीओ को ट्रांसफर

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जीएसटी मनोरंजन कर विभाग में तैनात एक क्लर्क के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जांच एंटी करप्शन संगठन मेरठ की टीम करेगी।आरोपी क्लर्क पर एंटी करप्शन में तैनात इंस्पेक्टर ने 27 नवंबर को कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। यही मुकदमा एंटी करप्शन संगठन मेरठ को ट्रांसफर हुआ है।

हापुड़ रोड स्थित पंचशील प्राइमरोज सोसायटी निवासी अभिषेक वार्ष्णेय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ यूनिट ने प्राथमिक जांच की थी।जांच में एक जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2018 तक की अवधि में क्लर्क की आय के वैध स्रोत और खर्च का ब्योरा जुटाया गया। जांच के बाद पाया गया कि चेक अवधि में अभिषेक वार्ष्णेय को 81 लाख 38 हजार 538 रुपये की आय हुई। उन्होंने इस अवधि में पारिवारिक भरण पोषण एवं परिसंपत्तियां अर्जित करने में 90 लाख 42 हजार 735 रुपये खर्च किए। आय की तुलना में आरोपी क्लर्क का व्यय नौ लाख रुपये ज्यादा पाया गया। यह कुल आय के 11.11 प्रतिशत अधिक है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
एंटी करप्शन टीम को आरोपी क्लर्क खर्च को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद आरोपी पर कविनगर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यही केस मेरठ एंटी करप्शन संगठन थाने में ट्रांसफर हुआ है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button