उत्तर प्रदेशराज्यराज्य
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में चटाई के स्टॉक में लगी आग, लाखों का नुकसान

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के चटाई मोहल्ला में गंगा मंदिर के सामने रखे चटाई के स्टॉक में अचानक आग लग गई। आग लगते देख लोगों ने दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार चटाई मोहल्ला में महेश दास, राम दास, सतीश का चटाई बनाने का मटेरियल रखा हुआ था। जिसमें अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। आग लगते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने का प्रयास किया।
गढमुक्तेश्वर के अग्निशमन प्रभारी रोहताश सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। आग किस कारण लगी है इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख 30 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।





