उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर हुआ लंगड़ा

Hapur News : हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्यवाही में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोली लगने से गया हो गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार बदमाश का नाम दीपक
पिलखुवा सीओ अनीता चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलखुवा पुलिस संदिग्ध लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो लोग नजर आए। जिन्हे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, इस दौरान पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में घायल/गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम दीपक पुत्र रामबाबू निवासी जसरुपनगर थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ बताया है। गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।
हिस्ट्रीशीटर अपराधी है दीपक
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश दीपक थाना हापुड़ नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना हापुड़ नगर पर चोरी, लूट, ठगी आदि अपराधों के करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।