उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्धनगर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश हुआ लंगड़ा

Gautam Buddhnagar News : गौतमबुद्धनगर में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सैक्टर 44 के गेट नं. 01 के सामने सर्विस रोड पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी, तभी अमेठी गोलचक्कर की तरफ से तेजी से एक मोटरसाईकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस बल द्वारा रूकने का इशारा करने पर उस व्यक्ति ने बाइक नहीं रोकी और बाइक को पैदल पथ पर सैक्टर 96 अंडरपास की तरफ तेज गति से भागने लगा।
पुलिस ने किया जवाबी फायर
पुलिस बल द्वारा बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया गया। बाइक सवार व्यक्ति पैदल पथ से सैक्टर 44 जंगल की तरफ भागने लगा। जल्दबाजी व घबराहट की वजह से बाइक फिसलकर सड़क किनारे गिर गई और वह व्यक्ति पैदल जंगल की तरफ भागने लगा। अपने आप को घिरता देख उस व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही में उक्त बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
आरोपी की पहचान और अपराधिक इतिहास
आरोपी की पहचान समीर पुत्र सलाउद्दीन निवासी ग्राम टाडा मौहल्ला मुकीम वाली गली थाना मण्डी बुलंदशहर हाल पता खड्डा कालोनी जैतपुर दिल्ली के रूप में हुयी है। आरोपी के अपराधिक इतिहास में कई मामले दर्ज हैं।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक मोबाईल सैमसंग ग्लेक्सी एस 24 और एक अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक चोरी बाइक की बरामद हुई है। अभियुक्त को उपचार हेतू अस्पताल भेजा गया है और अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित है।