उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : मथुरा में गोवर्धन पुलिस और साइबर अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

Mathura News : मथुरा के गोवर्धन में सोमवार रात पुलिस और साइबर अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश सचिन उर्फ गोलू पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी जावेद फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, ये अपराधी खेतों में बैठकर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को फर्जी नंबरों से कॉल करते थे और साइबर फ्रॉड के जरिए उनके पैसे अपने फर्जी खातों में ट्रांसफर करवा लेते थे। पकड़े गए अभियुक्त सचिन पर पहले भी थाना गोवर्धन में आपराधिक मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक अवैध देसी तमंचा और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फरार बदमाश जावेद की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सीओ गोवर्धन ने बताया कि पुलिस टीम ने घायल बदमाश को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा है और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Related Articles

Back to top button