उत्तर प्रदेश : विद्युत कर्मियों पहुंचे थाने, गांव भदस्याना में उपभोक्ता और संविदा कर्मी के बीच हुआ था विवाद

Hapur News : हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पर विद्युत कर्मियों मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में पहुंचे। दरअसल, संविदा कर्मी प्रदीप पर गांव भदस्याना के उपभोक्ता अमरपाल ने अभद्रता का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि प्रदीप बकाया बिल होने पर अमरपाल के घर पहुंचे थे, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था और गाली-गलौच हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसी को लेकर मंगलवार की सुबह विद्युत कर्मी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और संविदा कर्मी के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी से वार्ता की। पुलिस ने सभी को समझाकर वापस भेज दिया।
विद्युत कर्मियों का आरोप है कि अमरपाल ने उनके संविदा कर्मी प्रदीप के साथ अभद्रता की थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि संविदा कर्मी और उपभोक्ता एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोनों के खिलाफ 151 के कार्रवाई की गई है।





