
Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक मदरसे में 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी 40 वर्षीय हाफिज ने न केवल नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ के पलवाड़ा गांव का रहने वाला हाफिज मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार दो महीने पहले उसने छात्रा को मदरसे में बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह कई बार छात्रा के साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने जब मदरसा जाना बंद कर दिया तो आरोपी ने अन्य छात्रों के जरिए उसे बुलवाया और फिर दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने दोबारा मदरसा जाना बंद किया तो आरोपी ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीओ वरुण मिश्रा के निर्देश पर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।