राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में थाने के गेट से कैंटर चोरी, आरोपी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में कार्रवाई करते हुए थाने के गेट से कैंटर चोरी करने वाले आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विजेंद्र के रूप में हुई है, जो जिला संभल के थाना धनारी के गांव मुकुटपुर का निवासी है। पुलिस ने रविवार की दोपहर पिलखुवा रोड से विजेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कैंटर बरामद किया।

क्या है मामला?

21 सितंबर को परिवहन विभाग के पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने चेकिंग के दौरान लोहे के पाइप से भरे कैंटर को पकड़ा था। जिसके बाद कैंटर को सीज कर थाने के गेट पर खड़ा करा दिया गया था। आरोपी चालक विजेंद्र को निगरानी करने की हिदायत दी गई थी और पीटीओ कार्यालय से रिलीज के आदेश लाने के बाद ही कैंटर को छोड़ने की बात कही गई थी। लेकिन शनिवार को मालखाना मोहर्रिर शैलेंद्र सिंह थाने के गेट पर पहुंचे तो कैंटर नहीं मिला और विजेंद्र भी गायब था।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

आरोपी विजेंद्र के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button