राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में घायल, तीसरा गिरफ्तार

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर के खुर्जा नगर में बीते मंगलवार को दिनदहाड़े युवक को गोली मारने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीसरे को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

सीओ शोभित कुमार अत्री ने बताया कि कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के कस्बा चोला के निकट पीले बंम्बा पुलिया पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर आ रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए।

घायल बदमाशों की पहचान मुकेश (मूला) और पवन के रूप में हुई है। जबकि तीसरे बदमाश युवराज उर्फ डॉन को भी कांम्बिग कर पकड़ लिया गया। सीओ ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों ने कल मंगलवार को तारीख से लौट रहे अर्जुन को तीन गोलियां मारी थीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 मोटर साइकिल, 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए खुर्जा के सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह मुठभेड़ कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के चोला रोड पीला बम्बे के निकट हुई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ¹ ² ³

Related Articles

Back to top button