राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में NH-334 पर हादसा, दो कारों की टक्कर, पांच घायल

Hapur News : हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के एनएच-334 पर धनौरा कट के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे दो कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार हाइवे किनारे खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दिखाई मदद

दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग व राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात को सुचारु कराया। थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

*पुलिस जांच में जुटी*

पुलिस ने बताया कि जिला मेरठ के गांव नारेड़ा का अतुल बढ़ाना स्विफ्ट कार में सवार होकर हापुड़ की तरफ आ रहा था, जबकि हापुड़ के आनंद विहार के दीपक राजपूत, चिराग, मयंक व धीरज किया की सोनेट कार में सवार होकर हाइवे स्थित एक ढाबे से घर जा रहे थे। धनोरा कट के पास पहुंचने पर दोनों कारों की जोरदार भिड़ंत हो गई।

यातायात सुचारु कराया गया

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button