राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बृजघाट फ्लाईओवर पर हादसा, ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की मौत, दो घायल

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के बृजघाटफ्लाई ओवर पर शनिवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान त्रिवेणी (38 वर्ष) पत्नी बिजेंद्र निवासी सोहरका थाना हसनपुर जिला अमरोहा के रूप में हुई है। घायलों में बिजेंद्र (40 वर्ष) पुत्र यादराम निवासी सोहरका थाना हसनपुर जिला अमरोहा और केला (55 वर्ष) पत्नी रामचंद्र निवासी ग्राम शाहरपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा शामिल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। त्रिवेणी के पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button